प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश दौरा LIVE: जबलपुर पहुंचे नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में सभा को करेंगे संबोधित

RishabhNamdev
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर है। जहां वे जबलपुर में रानी दुर्गावती के नाम से बन रहे स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इस स्मारक की लागत 100 करोड़ होगी। साथ ही पीएम मोदी जबलपुर में आदिवासियों को साधने की कोशिश करेंगे।

चुनाव से पहले इस दौरे के माध्यम से भाजपा ने विंध्य क्षेत्र में 38 विधानसभा सीटों को जीतने की बनाई है। यह एक रणनीति है जिसका उद्देश्य भाजपा के लिए वोट बढ़ाना हो सकता है।

बता दे कि, मध्यप्रदेश की कुल आबादी में आदिवासी समुदाय की हिस्सेदारी 21.10% है, और इसके लिए 47 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों पर केवल आदिवासी उम्मीदवार के लिए चुनाव होता है। 2013 में भाजपा ने इन 47 सीटों में से 37 पर विजय प्राप्त की थी, लेकिन 2018 के चुनाव में उन्हें केवल 16 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिससे भाजपा को सत्ता से बाहर किया गया।