Live Update: मन की बात में बोले पीएम मोदी- दिल्ली में तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत कर कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर जो हुआ उससे देश में गुस्‍सा है। तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ। उन्होंने कहा की 15 दिन में 30 लाख कोरोना वैक्‍सीन का टीकाकरण कर चुका है। वहीं इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली है। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि इन सबके बीच, दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कोरोना वैक्‍सीन कार्यक्रम में आने एक और बात पर अवश्‍य ध्‍यान दिया होगा। संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा हैं क्‍योंकि भारत आज दवाओं और वैक्‍सीन को लेकर सक्षम है,आत्‍मनिर्भर है। यही सोच आत्‍मनिर्भर भारत अभियान की भी है।

पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा कि जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही, अब, हमारा टीकाकारण कार्यक्रम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है। आप जानते हैं, और भी ज्यादा गर्व की बात क्या है?

हम सबसे बड़े वैक्सीन प्रोग्राम के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का टीकाकरण भी कर रहे हैं। सिर्फ 15 दिन में, भारत, अपने 30 लाख से ज्यादा, corona warrior का टीकाकरण कर चुका है। जबकि, अमेरिका जैसे समृद्ध देश को, इसी काम में, 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन। उन्होंने कहा कि साथियो, Made-in-India Vaccine आज भारत की आत्मनिर्भरता का तो प्रतीक है ही भारत के, आत्मगौरव का भी प्रतीक है।

इसके अलावा उन्होंने मन की बात को लेकर कहा कहा जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को, कुछ, सिखा जाये, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाये – बस यही तो है मन की बात।

पीएम ने कहा कि राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इसका मतलब है ये है जमीनी स्तर पर काम करने वाले Unsung Heroes को पद्म सम्मान देने की जो परंपरा देश ने कुछ वर्ष पहले शुरू की थी, वो, इस बार भी कायम रखी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है। इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है। ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा. इस साल भी, पुरस्कार पाने वालों में, वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने, अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है, देश को आगे बढ़ाया है।

सड़क हादसा दुनिया के लिए चिंता का विषय, 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मना रहा देश.