प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज ग्वालियर दौरा: विशेष कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, मेमू ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

RishabhNamdev
Published on:

ग्वालियर, 2 अक्टूबर 2023: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर होंगे और साथ ही ग्वालियर के मेला मैदान में 19 हजार करोड़ रूपये के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर देशवासियों को सौगात देंगे। रविवार के दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर प्रधानमंत्री का स्वागत होगा, जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री हेलीकैप्टर से कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचेंगे। और मेला मैदान में मंच से संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री लगभग सवा घंटे ग्वालियर में रुकेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम को देखते हुए भरी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। वही साथ ही राज्यपाल मंगुभाई पटेल और नौ केंद्रीय मंत्री भी मेला मैदान में उपस्थित होंगे।

सुरक्षा का इंतजाम:

प्रधानमंत्री के आगमन के चलते 5500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम में एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की गई है।

रेलवे के महत्वपूर्ण कदम:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर से सुमावली के बीच सुमावली ब्रॉडगेज रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे।
हरी झंडी दिखाकर नई ग्वालियर-सुमावली मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

मेमू ट्रेन की खासियत:

ग्वालियर से सुमावली के बीच 30 किलोमीटर की दूरी को इस ट्रेन ने 1 घंटे 10 मिनट में पूरी किया है।
इसमें 8 कोच लगाए गए हैं और यह ग्वालियर से सुमावली के लिए सुबह 7 बजे, सुबह 10:20 बजे, और दोपहर 15:20 बजे रवाना होगी।