प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, 2024 तक पाइप के माध्यम से जलापूर्ति का लक्ष्य

Ayushi
Published on:

सांसद शंकर लालवानी सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में काफी सक्रिय रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल और हर नल में जल पहुंचाने के संकल्प को साकार करने के लिए भी सांसद शंकर लालवानी ज़मीन पर काफी मेहनत कर रहे हैं। सांसद लालवानी ने बुधवार को ग्राम तिल्लौर खुर्द में 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी एवं वाटर लाइन का भूमिपूजन किया।

इस टंकी एवं वाटर लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद गांव के हर घर में पीने का पानी नल से पहुंचाया जा सकेगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार ग्रामों की स्थिति बेहतर करने के किए कदम उठाते हैं। नल जल योजना भी भी मा.प्रधानमंत्री जी की ऐसी हो योजना है जिससे लोग अशुद्ध पानी से होने वाली कई बीमारियों से बच सकेंगे।’

तिल्लौर खुर्द के इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा समेत रवि रावलिया, घनश्याम पाटीदार, महेंद्र ठाकुर, मनस्वी पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, उपसरपंच गिल्लू सिंह जी, संतोष पाटीदार, संतोष पाटीदार, मोहन सिंह ठाकुर, राजेश गोला तथा आसपास के ग्राम सरपंच मौजूद थे।

वहीं ग्राम पीपल्दा में सांसद शंकर लालवानी ने 2.70 करोड़ की लागत से तैयार हुई प्रधानमंत्री नल जल योजना का लोकार्पण किया। अब ग्राम में सीधे घरों तक पानी पहुंचना शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा समेत रवि रावलिया, घनश्याम पाटीदार, जितेन चौधरी, प्रेम नारायण चौधरी, प्रकाश चौधरी, लखन पटेल तथा सरपंच गिरधारी लाल जी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।