प्रधानमंत्री का नए साल में राजकोट को तोहफा, आज रखेंगे एम्स की आधारशिला

Shivani Rathore
Published on:

साल के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी राजकोट में आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एम्स की आधारशिला रखेंगे। इस खास अवसर पर गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्‍य मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि एम्स के लिए 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और इसको बनाने में करीब 1,195 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह साल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इस एम्स अस्पताल को भारत का सबसे अच्छा और आधुनिक अस्पतालों में गिना जाता है। राजकोट के इस अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे। इस अस्पताल में करीब एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी।