वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Suruchi
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहाँ उनको देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे पर काशी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने छोटे-छोटे व्यापारियों से बात की, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। इस मंदिर को भारत का सबसे बड़ा साधना केंद्र भी माना जाता है।

पीएम मोदी करोड़ो की लागत से तैयार 37 परियोजनाओं का उपहार भी देंगे। इनमें सड़क एवं सेतु, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाओं का वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश भर में पीएम मोदी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है।