श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे नरेंद्र मोदी, हेमा मालिनी की शानदार प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां

bhawna_ghamasan
Published on:

देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे। मथुरा में ब्रज उत्सव का अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है। मथुरा पहुंचकर मोदी ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए।

नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि पहुंचे हैं। आपको बता दें, इससे पहले 1991 में नरेंद्र मोदी मथुरा गए थे। लेकिन उस वक्त वे भाजपा संगठन मंत्री थे। श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन के बाद पीएम मोदी रेलवे मैदान पहुंचेंगे। वह वहां मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर एक डाक टिकट को जारी करेंगे।

इस दौरान नरेंद्र मोदी 3 घंटे तक कार्यक्रम में ही रुकेंगे। कार्यक्रम में 5 मिनट की मीराबाई के ऊपर डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया। ब्रजराज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मीराबाई नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी ने मीरा की के कृष्ण प्रेम को नृत्य से उकेरा।