आज यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई मुहीम की शुरुआत की है। जिस पहल का नाम ‘वतन को जानो’ रखा गया है। इसके अंतर्गत पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्रों को देश का दौरा करा रहे हैं। ये बच्चे अभी तक कई शहरों का दौरा कर चुके हैं जिनमे जयपुर, अजमेर और दिल्ली शामिल है।
पीएम मोदी ने आज इस कार्यक्रम की शुरूआत की, साथ ही में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 250 छात्रों से मुलाकात कर बातचीत भी की। ये छात्र वंचित पृष्ठभूमि से हैं और ये अब पूरे देश में घूमेंगे। इस ‘वतन को जानो’ पहल का उद्देश्य देश की अलग-अलग सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है।