प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ, कहा- कांग्रेस ने कभी वंचित वर्ग को नहीं समझा

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को देश को बड़ी सौगात दी। आज पीएम मोदी ने सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम के साथ इस कार्यक्रम में देश भर से 525 जिलों के हितग्राही वर्चुअ माध्यम से जुड़े हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से बातचीत भी की।

‘आज गरीबों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है’

इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में कभी वंचित वर्ग के योगदान को नहीं समझा। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का जीवन आसान और समृद्ध बने।

‘वंचित वर्ग को दी 720 करोड़ रुपए की राशि’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खाते में 720 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में डाली गई है। पहले की सरकारों में ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि इधर बटन दबाया और उधर पैसे गरीबों के खातों में पहुंच गए। लेकिन ये बीजेपी की सरकार है। गरीब के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचता है।