प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर को दी बड़ी सौगातें-186 करोड़ के प्लग एडं प्ले पार्क का शिलान्यास, लता मंगेशकर की प्रतिमा का भी हुआ अनावरण

Share on:

इंदौर में 31 करोड रुपये की लागत के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा का भी हुआ अनावरण

इंदौर 29 फ़रवरी 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में 16,961 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री जी ने मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया। लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुये। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर को बड़ी सौगातें दी है। इस अवसर पर इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इंदौर के बडी संख्या में नागरिक विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास के साक्षी बने। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर में 186 करोड रुपये लागत से विकसित होने वाले रेडिमेड क्षेत्र के प्लग एडं प्ले पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर राजेन्द्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 31 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी किया गया। यहां स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ। जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किये गए। परदेशीपुरा क्षेत्र के रेडिमेड काम्पलेक्स में विकसित किये जाने वाले प्लग एडं प्ले पार्क के शिलान्यास अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन खातीपुरा में हुआ। इस अवसर पर नव निर्वाचित सांसद योगी श्री उमेश नाथ महाराज तथा विधायक श्री रमेश मेंदोला विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 15.40 करोड रुपये लागत के 7 विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया।

इसी तरह राजेन्द्र नगर में सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा, संभागायुक्त श्री मालसिह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पूर्व विधायक श्री जितू जिराती, श्री सावन सोनकर, श्री प्रशांत बडवे, श्री अभिषेक शर्मा की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 31 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया। यहां स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ। साथ ही सांसद श्री लालवानी द्वारा अनुशंसित 50 करोड रुपए से अधिक लागत के 300 विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि पूजन भी किया गया। राऊ विधानसभा क्षेत्र में 11.86 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ। कार्यक्रम को सांसद श्री लालवानी, महापौर श्री भार्गव, विधायक श्री वर्मा तथा श्री जिराती ने संबोधित किया। इसी तरह देपालपुर के गौतमपुरा में विधायक श्री मनोज पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, इंदौर-3 में विधायक श्री गोलू शुक्ला, इंदौर-4 में विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, इंदौर-5 में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, महू विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुश्री उषा ठाकुर और सांवेर में श्री भारतसिंह, श्री सतीश मालवीय की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इंदौर में परिधान उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले पार्क का शिलान्यास 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर को आज बड़ी सौगात दी है। उन्होंने लगभग 186 करोड रुपये लागत की इंदौर में परिधान उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले पार्क औद्योगिक पार्क का शिलान्यास किया। यह प्लग एंड प्ले पार्क औद्योगिक क्षेत्र रेडीमेड गारमेंट काम्प्लेक्स परदेशीपुरा इंदौर में विकसित किया जायेगा। यह कार्य एमपीआईडीसी द्वारा किया जायेगा। प्लग एंड प्ले पार्क चार प्लाटों पर कुल 2.10 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जायेगा।

रेडीमेड गारमेंट के लिए प्लग एंड प्ले इकाइयों को समर्पित औद्योगिक पार्क रहेगा। इसमें 212 उत्पादन इकाइयों को स्थान दिया जायेगा। साथ ही 48 सहायक उपकरण दुकानों, 88 बिक्री कार्यालयों के साथ उद्योग, बहुउद्देशीय हॉल, बैंक, एटीएम, कैफेटेरिया, किचन, लिफ्ट, पार्किंग और क्रेच आदि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र आदि की सुविधा भी रहेगी। इस पार्क का कुल क्षेत्रफल- 2.10 हेक्टेयर होगा। इस पार्क में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों से 2 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।