Press Conference : धौहनी विधानसभा में बोले दिग्विजय- शिवराज सरकार अब गरीबों की नहीं, अमीरों की मदद कर रही

Share on:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा आज सीधी जिले के धौहनी विधानसभा में ली पत्रकार वार्ता ली गई जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार है..

-सीधी जिले का इतिहास काफी पुराना है पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह जी के द्वारा तेंदूपत्ता, गरीबों को भूमि का पट्टा, एक बत्ती कनेक्श, इंदिरा आवास सहित अनेकों योजनाओं की शुरुआत की गई थी। जिसका लाभ जिला सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा था।

-अब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के हित के बजाय अमीरों के हित के लिए कार्य कर रही है आज का समय ऐसा हो गया है कि गरीब दिनोंदिन गरीब होता जा रहा है और अमीर दिनोंदिन अमीर होता जा रहा है।

-प्रदेश की हालत काफी बदतर है सीधी की ही बात करें तो यहां सीधी से सिंगरौली की सड़क 12 साल से अधिक समय में नहीं बन सकी है, रेलवे का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है संजय गांधी कॉलेज में लॉ की पढ़ाई हो रही थी वह भी काफी समय से बंद पड़ी हुई है, यह कैसा विकास है।

-शिवराज सिंह चौहान जी गौ रक्षा संरक्षण सम्मेलन कर रहे हैं, चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण कर रहे हैं इसी तरह से उन्होंने एंबुलेंस के लिए एक कार्यक्रम किया था 108 का। लेकिन एंबुलेंस वह कहां हैं? केवल शिकायत यह आती है एंबुलेंस का उपयोग चुनाव में शराब और पैसा बांटने के लिए किया जाता है। कमलनाथ जी जी ने 1000 गौशाला खोलने का वादा किया था उनका निर्माण भी चालू हो गया था आज भी वह खाली पड़ी है पशु सड़कों पर हैं, गौमाता सड़कों पर हैं एक्सीडेंट में मर रहे हैं लेकिन उनके लिए चारे की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से गौशालाएं बंद हैं। अब यह चलित इकाइयों से क्या करेंगे उनको वहां से ले जाकर कहां रखेंगे? केवल चलित इकाई में कमीशन लेना यह उनका उद्देश्य है। पूरी सरकार कमीशन के आधार पर चल रही है।

-जबकि एंबुलेंस का यह हाल है भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 1000 से ज्यादा एंबुलेंस का बड़ा आयोजन हुआ लेकिन जब कैलाश जोशी जी के पुत्र दीपक जोशी की पत्नि बीमार हुई तो देवास के कलेक्टर और वहां के जिला चिकित्सा अधिकारी उनकी पत्नी को एंबुलेंस उपलब्ध नही करा पाए जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई ये हालात हैं इस शासन और प्रशासन के।

-कांग्रेस पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने किसानों का कर्जा माफ किया था एक लाख तक का कर्जा माफ हो गया था आने वाले समय में किसानों का पूरा कर्जा माफ होता । किंतु 18 महीने बाद सरकार गिर गई। और अब भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसानों के कर्ज माफी पर सिर्फ ब्याज माफ करने की बात करते हैं यदि माफ करना है तो किसानों का पूरा कर्जा माफ करें।

-मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो सीधी सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।

-भाजपा मे तीन गुट चल रहे हैं महाराज गुट ,शिवराज गुट, और नाराज गुट। इन तीनों में आपस में ठेका ,लूट ,आमदनी की लड़ाई चल रही है जिसे जनता साफ तौर पर देख रही है, आने वाले दिनों में इसका जवाब प्रदेश की जनता देगी ।