नई दिल्ली : कृषि बिल पर चहुं ओर हो रहे हंगामे और संसद से निलंबित सांसदों के मुद्दे को लेकर बुधवार शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान गुलाम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किसान संबंधित बिलों को सरकार द्वारा वापस लिए जाने की बात कही। साथ ही गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति से कहा कि इन विधेयकों को लाने से पूर्व किसानों, विपक्षी दलों से सरकार को बात करनी चाहिए थी।
राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद गुलाम नबी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों से संबंधित सभी बिल असंवैधानिक रुप से लोकसभा और राज्यसभा में पास हुए हैं। इन पर न ध्वनि मत हुआ और न ही वोटों को विभाजित किया गया। अतः हमारी मांग है कि ये सभी विधेयक वापिस लिए जाने चाहिए।
बता दें कि संसद में कृषि बिल को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। पहले राज्य सभा में सांसदों ने इनके खिलाफ जोरदार हंगामा किया। वहीं निलंबित होने पर सांसदों ने संसद परिसर में धरना दिया। वहीं आज राष्ट्रपति से मुलाक़ात के पहले विपक्षी दलों ने बिल्स के खिलाफ प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष संसद सत्र का बहिष्कार भी कर चुका है।