पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के बजट पर इंदौर होटल एसोसिएशन(Indore Hotel Association) के अध्यक्ष सुमित सूरी (Sumit suri) ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Share on:

Indore। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार 1 फरवरी को 2023-2024 के लिए आम बजट पेश किया। लोकसभा में देश का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी आम बजट था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कई घोषणाएं कीं।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में टूरिज्म (Tourism) को लेकर बहुत आकर्षण है। सरकार टूरिज्म को लेकर मिशन मोड में काम करने वाली है। देश में टूरिज्म की आपार संभावना को देखते हुए रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे। पर्यटन क्षेत्र में अभी बहुत संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के लिए व्यापक अवसर भी हैं। उन्होंने आगे कहा- राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों को एकसाथ लाकर और निजी-सार्वजनिक भागीदारी के साथ पर्यटन को प्रोत्साहन मिशन मोड में किया जाएगा।

Also Read : एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने आम बजट पर दी अपनी राय

बजट को लेकर कई लोगों कि प्रतिक्रिया सामने आई है। अब इंदौर होटल एसोसिएशन (Indore Hotel Association)  के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि, यह केंद्रीय बजट पर्यटन एवं हॉस्पिटालिटी सेक्टर के लिए पॉज़िटिव है, लेकिन आने वाले सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देना, टैक्स दरों में कटौती करना और नए निवेश पर इन्सेंटिव देना जैसे कार्य करने होंगे जिससे कि भारत में स्वदेशी एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा हो तथा उन्हे बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जा सके।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि, बजट में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए संलग्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण किया गया है। मेरे विचार से भारत सरकार ने पर्यटन एवं हॉस्पिटालिटी सेक्टर द्वारा दिए जा रहे रोज़गार एवं इकनॉमिक ग्रोथ के योगदान को समझ कर इस सेक्टर को एक मिशन के रूप में सुधारने का ज़िम्मा लिया है।

उन्होंने आगे कहा, हालाँकि इंडस्ट्री द्वारा चाहा गया इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा तो नहीं मिला किंतु सरकार ने इस सेक्टर के चौतरफ़ा विकास की मंशा को ज़ाहिर कर दिया है। देश में अतिरिक्त 50 एयरपोर्ट, हेली पोर्ट एवं जल पोर्ट बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराएंगे। स्वदेश दर्शन स्कीम के अंतर्गत थीम बेस्ड पर्यटन सर्किट का विकास उज्जैन इन्दौर ओम्कारेश्वर सर्किट के लिए लाभप्रद रहेगा।

Also Read – Indore Breaking : BCM ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे