इंदौर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए शहर में अनेक स्वीप गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसी के अंतर्गत दिव्यांगजनों द्वारा 7 मई को प्रात: 11 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह, इंदौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुति के माध्यम से संदेश देंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग एवं स्मार्ट सिटी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा।
इंदौर शहर को मतदान में भी नम्बर वन बनाने के लिए दिव्यांगजनों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति
Deepak Meena
Published on: