‘बजट’ पेश होने से पहले ‘वित्त मंत्री’ निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत, इन खास वर्ग के लोगों को मिलेगा फायदा..

Share on:

मोदी सरकार का चुनाव के पहले अंतरिम बजट पेश होने वाला है। यह बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सांसद में पेश करेगीं। इसबार के बजट को लेकर सबकी निगाहें बनी हुई है। इस बीच कई कयास भी लगाए जाने लगें है कि इस बार बजट में सरकार का फोकस किन बातों पर होगा। हालांकि बजट से एक हफ्ते पहले वित्त मंत्री के बयान से संकेत दे दिया है।

दरअसल वित्त मंत्री हिंदू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जो कहा, उसे बजट के प्रीव्यू के तौर पर देखा जा रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, बिना किसी जाति, धर्म, समुदाय में भेदभाव किए हुए लोगों के विकास पर फोकस होगा।

इस दौरान उन्होंने  युवा, महिला, किसान और गरीबों के विकास की बात की. वित्त मंत्री ने कहा कि युवा, महिला, वो जो हमें खाने की सुरक्षा देते हैं, हमारे किसान और वो गरीब के विकास पर सरकार का फोकस होगा. सरकार की कोशिश स्किल डेवलपमेंट, एग्रीकल्चर टूल को और विकसित करने के साथ-साथ नागरिकों को अच्छा हेल्थकेयर उपलब्ध करना ह।

वित्त मंत्री के इस विचारों को बजट से जोड़कर देखा जा रहा ह। माना जा रहा है कि अंतरिम बजट में सरकार इन चार वर्गों पर फोकस कर सकती है। बजट में इन वर्गों को आर्थिक सहायता देने से लेकर युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के नए अवसर पर सरकार का फोकस हो सकता ह।