जल्द आएगा कोरोना का तीसरा टीका, मॉडर्ना वैक्सीन भारत में बनाने की तैयारी

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : देश में इन दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर हर तरफ हलचल मची हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोरोना की दो वैक्सीनों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में जल्द ही कोरोना का तीसरा टीका आने आने की तैयारी की जा रही है।

मॉडर्ना नामक कोरोना की यह वैक्सीन भी जल्द ही भारत आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हालांकि अभी मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में लाने के लिए आईआईएल से बात चल रही है। हालांकि अभी केवल इस बात की संभावना तलाशी जा रही है कि ऐसा हो सकता है या नहीं और चर्चा भी सिर्फ शुरुआती दौर में है।

वैक्सीन पर होगा बड़ा असर
मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीनें अगर किसी कंपनी के सहयोग से अगर भारत में बनती हैं तो उनकी कीमत कम होगी। इस मामले में मॉडर्ना एकमात्र कंपनी नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है, ऐसी अन्य कंपनियां भी हैं। सूत्रों ने कहा है कि भारत में mRNA टेक्नॉलजी के टीकों का उत्पादन करना आसान है। अगर बातचीत सफल रहती है तो भारत में 2-3 महीनों के भीतर ही मॉडर्ना वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

हालांकि इस बारे में सूत्रों का कहना है, “वर्तमान समय में, फाइजर और मॉडर्ना को भारत में लाना बहुत ही अव्यवहारिक है। भारत में बीमारी की स्थिति अन्य देशों से बहुत अलग है।” सूत्र ने आगे कहा, “इसमें सीएसआईआर की भूमिका प्रमुख है।