नई दिल्ली। जहां एक और देशभर में नीट और जेईई की परीक्षाओं को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं कर्नाटक सरकार ने जल्द ही कॉलेजों को खोलने की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे।
कोरोना संकंट के बीच छात्रों के काॅलेजों को शुरु करने का फैसला लेने वाला कर्नाटक पहला राज्य है। बुधवार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी। जबकि ऑफलाइन क्लास अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी इस पर गाइडलाइन बनना बाकी है।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि राज्य सरकार आॅफलाइन कक्षाओं के लिए कैसी व्यवस्थाओं को रखे इस पर काम कर रही है। जिसमें अक्टूबर में कैसे ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन किया जाए, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी भी प्लानिंग की जा रही है। बता दें कि देशभर में कोरोना संकट का कहर अब भी जारी है। कनार्टक में भी कोरोना के अब तक करीब 2 लाख 91 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।