सरकार को घेरने की तैयारियां तेज, कांग्रेस ने आंदोलन के लिए गठित की समिति

Share on:

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन करने और इसकी योजना बनाने के लिए वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। योजना में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित नौ लोगों को सदस्य बनाया गया है। साथ ही कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आज यानी गुरुवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन और पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा है कि समिति तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलन करने और इनकी रणनीति पर विचार करना शुरू करे।

ALSO READ: सरकार की ये स्कीम बनाएगी आपको बिजनेसमैन, 4 सितंबर को होगा चयन

उन्होंने बताया कि, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में बनी इस नौ सदस्यीय कमेटी में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, रिपुन बोरा, उदित राज, डॉ रागिनी नायक और जुबेर खान सदस्य के रूप में शामिल हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा हाल में लाई गई संपत्ति के मुद्रीकरण की योजना पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो 70 वर्षों में बनाया है, भारतीय जनता पार्टी उसे बेच रही है। खेड़ा ने कहा कि यदि इसे नहीं रोका गया तो पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संपत्तियों की “क्लियरेंस सेल” लगा दी है क्योंकि उसके लिए देश का कोई महत्व नहीं है।

सरकार को घेरने की तैयारियां तेज, कांग्रेस ने आंदोलन के लिए गठित की समिति
सरकार को घेरने की तैयारियां तेज, कांग्रेस ने आंदोलन के लिए गठित की समिति

यहां स्थित गुजरात कांग्रेस के मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में खेड़ा ने कहा कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बेचने या लीज पर देने की केंद्र सरकार की योजना से प्रमुख क्षेत्रों में केवल एकाधिकार बढ़ेगा जो कांग्रेस नीत पिछली सरकारें नहीं चाहती थीं।