इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी माह में इंदौर शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य किये जा रहे है, इसी क्रम में आयुक्त द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल, बीसीसी के समस्त हाल, प्रदर्शनी स्थल, आसपास का एरिया, वीवीआइपी के पार्किंग स्थल तथा कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री किस डेट से आएंगे तथा कार्यक्रम स्तर पर कहां-कहां मूवमेंट करेंगे। प्रधानमंत्री के मूवमेंट के क्रम में कौन-कौन से स्थल को तथा कहां-कहां ब्लॉक करना है पीएम जब एग्जीबिशन निरीक्षण करेंगे तथा मुख्य हाल में जब प्रोग्राम होगा तो कार्यक्रम स्थल पर लगी समस्त एलईडी में प्रसारण किया जाना सुनिश्चित करें निर्देश दिए गए पार्किंग स्थल पर वीवीआइपी वाहन खड़े करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को दृष्टिगत रखते हुए, मुख्य आयोजन स्थल के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर अद्योसंरचना कार्य, हाउसकिपिंग कार्य, नगर सौन्दर्यीकरण आदि कार्य पूर्ण किये गये है। शेष रहे कार्यो को सिर्फ फायनल टच दिया जा रहा है।
Also Read : Indore : क्लीन एयर कैटलिस्ट ने वायु प्रदूषण स्रोतों के अध्ययन हेतु वायु गुणवत्ता जांच की प्रारंभ
उन्होने बताया कि आयोजन स्थल पर के संबंध में माईक्रो प्लानिंग की गई है, जिसके तहत अतिथियों के समारोह स्थल पर आने-जाने, पार्किंग व्यवस्था, एअरपोर्ट पर स्मुथली आने-जाने के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आवागमन में ना आए, इसके लिये भी विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।