जी-20 सम्मेलन की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी,कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दिए निर्देश

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर में आगामी 19 जुलाई से प्रारंभ होने वाले जी-20 सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज आयोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सम्मेलन की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाए।आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण आयोजन है।

कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह डीसीपी निमिष अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इस सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

एयरपोर्ट पर अतिथियों का स्वागत इंदौर की परंपरा के अनुरूप किया जाएगा। अतिथियों के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही उनका स्वागत वेलकम ड्रिंक के साथ भी किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि होटलों में अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा पगड़ी और पुष्पहार पहना कर किया जाएगा। अतिथियों को इंदौर सहित आसपास के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। आने वाले अतिथि इंदौर के 56 दुकान भी पहुंचेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन योग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, फायर सेफ्टी एवं विद्युत सुरक्षा आदि की भी समीक्षा की गई।