ब्लैक फंगस से निपटने के लिए मध्यप्रदेश में तैयारी शुरू, जबलपुर में बनेगी दवा

Ayushi
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ब्लैक फंगस से बचाव को लेकर कहा है कि जबलपुर में निर्मित ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देश और दुनिया में मरीजों की जान बचाएंगे। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना संजोया है उसके तहत आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में हम कदम बढ़ा रहे हैं। मैं आज गर्व से भरा हूं जबलपुर की जनता और इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी रेवा क्योर लाइफ साइंसेज को हृदय से बधाई देता हूं।

रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी मां नर्मदा के आशीर्वाद से मरीजों की जान बचाई की मां नर्मदा के नाम से स्थापित कंपनी जिंदगी बचाने का इंजेक्शन बनाएगी। आगे उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की एकमात्र फार्मा कंपनी है जो ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बना रही है। मुख्यमंत्री ने उमरिया-डुंगरिया स्थित रेवा क्योर लाइफ साइंसेज द्वारा निर्मित एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का वर्चुअल लोकार्पण किया।

जानकारी के मुताबिक, इंजेक्शन का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की आवश्यकता और उसकी आपूर्ति को लेकर हुई परेशानी का जिक्र करते हुए बताया है कई बार आपदा अवसर बन जाती है। इस इंजेक्शन के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कंपनी द्वारा कैंसर मरीजों के उपचार में उपयोगी कीमोथेरेपी इंजेक्शन के निर्माण पर खुशी जताई। इस दौरान संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, कंपनी के डायरेक्टर रवि सक्सेना, नीति भारद्वाज, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव सक्सेना, डॉ. राजेश धीरवानी, अमिता सक्‍सेना सहित अन्‍य उपस्थित रहे। आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नई फार्मा नीति बनाई जाएगी ताकि मध्यम व निम्न वर्ग परिवार को उच्च गुणवत्ता की उपचार सुविधा कम से कम खर्च में उपलब्ध कराई जा सके।

इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य डॉ जितेंद्र जामदार ने कहा है कि कंपनी ने पहली खेप में 8000 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का निर्माण किया है तथा 30000 इंजेक्शन के निर्माण के लिए उपयोगी कच्चा माल मौजूद है। डॉक्टर जामदार ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से 48 घंटे के भीतर इंजेक्शन निर्माण के लिए लाइसेंस जारी किया गया था। सांसद राकेश सिंह की भूमिका को नहीं भुलाया जा सकेगा।