रबी फसलों के उपजन की तैयारी, कल होगी विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक

Rishabh
Published on:

उज्जैन 25 फरवरी: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में 26 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से बृहस्पति भवन में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी तथा विभागीय कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उपायुक्त राजस्व ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रबी विपणन वर्ष 2021-22 में उपार्जन कार्य की तैयारी की समीक्षा की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा प्रमुख सचिव द्वारा की जायेगी।

उपायुक्त राजस्व ने इस सम्बन्ध में संभाग के समस्त जिला कलेक्टर्स, उपार्जन के समस्त नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। बैठक में इनके अलावा जिलों में पदस्थ कृषि, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड, जिला प्रबंधक नान, जिला प्रबंधक वेयर हाऊस, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित उपस्थित रहेंगे।