सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारी शुरू: गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक होना है ट्रायल रन, देखें इन 5 स्टेशनों से गुजरेगी मेट्रो !

Share on:

मेट्रो के सुपर कॉरिडोर के ट्रायल रन की तैयारी में काम की रफ्तार तेजी से बढ़ाई जा रही है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक के हिस्से में होने वाले ट्रायल रन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस रूट पर कुल 5 स्टेशन होंगे और इनमें एससी-3 वाले स्टेशन का काम एडवांस स्टेज पर है। एक एस्केलेटर पहले ही लग चुका है और दूसरा भी जल्द ही लगने की तैयारी हो रही है। 31 अगस्त तक सभी पांच स्टेशनों पर एस्केलेटर लग जाएंगे।

काम की गति:

मेट्रो के सुपर कॉरिडोर के काम की प्रक्रिया दो साल से चल रही है और इसमें से सिर्फ 5.9 किमी के हिस्से पर ही काम हो रहा है। रोबोट चौराहे तक सिविल कार्य चल रहा है। वडोदरा, गुजरात से मेट्रो के कोच निकल चुके हैं और 30 से 31 अगस्त तक इंदौर पहुंच जाएंगे। एससी-5 और एससी-3 का काम सबसे तेजी से चल रहा है। गांधी नगर में कोच रखने के लिए जरूरी काम भी जल्द पूरे किए जा रहे हैं।

एस्केलेटर और अन्य काम:

ट्रायल रन के लिए तैयारी के साथ-साथ, स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है। गर्डर और पियर्स का काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, सभी स्टेशनों पर एस्केलेटर लगने की प्रक्रिया 7 दिन में पूरी कर दी जाएगी।