सुरक्षित कल की तैयारी और निगमआयुक्त प्रतिभा पाल के दो बड़े फैसले

Share on:

🔴 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए नवाचार –
निगम मुख्यालय तक कोविड-19 की आमद के बाद निगमआयुक्त ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए बड़ा कदम उठाया है. प्रतिभा पाल ने कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक मशीन से एक कदम आगे बढ़ते हुए आईरिस अटेंडेस सिस्टम को मुख्यधारा से जोड़ा है. आईरिस अटेंडेंस सिस्टम एक टचलेस संसाधन है. जिसकी मदद से कर्मचारी तीन फीट दूर से ही हाजिरी दर्ज कर सकेंगे. निगम की मुखिया प्रतिभा पाल ने आने वाले दिनों में कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर आधुनिक संसाधनों को उपयोग में लाने की भी तैयारी की है ।_

🔴 चलायमान तरीके से ठेले संचालकों के व्यवसाय पर निगम को आपत्ति नहीं. लेकिन भीड़ लगाने पर ऐतराज –
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने यहां ये भी साफ किया है कि ठेले संचालकों के व्यवसाय से नगर निगम को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन ठेले संचालक चलायमान तरीके से अपना व्यापार संचालित करें. शहर के प्रमुख मार्गों और सघन बाजारों में एक स्थान पर खड़े रहकर भीड़ लगाना वर्तमान दौर में आमजन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. निगम कमिश्नर के अनुसार मंगलवार को अनाउंसमेंट के माध्यम से ठेले संचालकों को समझाइश दी गई है. बुधवार से भीड़ लगाने और सोशल डिस्टेंस के प्रति उदासीनता दिखाने वाले ठेले संचालक कार्रवाई की जद में आ सकते है ।