बेटियों से विजय तिलक लगवाकर नामांकन भरने निकले प्रेमचंद गुड्डू

Ayushi
Published on:

इंदौर: सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आज सुबह नामांकन दाखिल करने के लिए सांवेर रवाना होने से पहले अपने निवास पर प्रथम पूज्य देवता के रूप में भगवान श्रीगणेश का पूजन किया। इसके पश्चात उनकी बेटियों ने अपने पिता को विजय तिलक लगाकर आरती उतारी। गुड्डू के द्वारा आज सांवेर पहुंचकर विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा।

इसके लिए आज सुबह तैयार होने के पश्चात उन्होंने अपने घर में बने मंदिर में भगवान श्री गणेश का पूजन किया। पूजन के उपरांत गणेश जी की आरती की गई। इसके पश्चात पत्नी आशा बौरासी की उपस्थिति में बेटी रीना और रश्मि ने तिलक लगाकर अपने पिता की आरती उतारी। इस मौके पर पोती अनमीशा और तरीशी के साथ नाती कर्मण्या , पोता कार्तिकेय भी मौजूद थे। उन्होंने भी विजय की शुभकामना दी। इसके पश्चात श्री गुड्डू अपने बेटे अजीत बौरासी के साथ अपने निवास से रवाना हुए।