राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनाई टास्क फ़ोर्स
दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास फायरिंग
लोकसभा चुनाव: SP- BSP के उम्मीदवारों की सूची जारी
जम्मू से श्रीनगर हवाई मार्ग से जाएगी सेना
जवानों की शहादत पर राजनीति कर रही कांग्रेस: अमित शाह
पुलवामा से भी बड़े हमले का अलर्ट, जैश के निशाने पर सेना
गांगुली का बड़ा बयान, पाक के साथ खत्म करो सभी रिश्ते
जोधपुर HC से आसाराम को झटका, जमानत अर्जी खारिज
नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या
स्वाइन फ्लू के लिए इंदौर में खुलेगा वायरोलॉजी लैब: कमलनाथ
इंदौर वासियों को प्रीति जिंटा ने धमकाया, किंग्स इलेवन पंजाब को करें सपोर्ट
Posted on: 03 May 2018 04:46 by shivani Rathore
इंदौर, (राजेश राठौर) : शहर के होलकर स्टेडियम में 4 मई से होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दोनों टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस बुधवार इंदौर पहुँच चुकी है। बता दे कि इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी बुधवार को इंदौर पहुंच चुकी है।गौरतलब हो कि इस बार आईपीएल के टिकट पहले के मुकाबले महंगे बीके है। इस पर प्रीति जिंटा ने शाम को होलकर स्टेडियम में मीडिया से चर्चा की। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मोहाली के मुकाबले इंदौर में टिकट महंगे क्यों रखे गए तो प्रीति ने जवाब दिया- पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। मोहाली से इंदौर तक आने का किराया भी बढ़ गया है, इसलिए यहां की टिकट दरें महंगी रखी गईं।इसके अलावा प्रीति ने अपील करते हुए कहा कि, हमें इंदौर वासियों के सपोर्ट की जरुरत है अगर यदि इस बार भी हमारी टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला तो हम अगली बार यहां पर नहीं आएंगे। क्योंकि हम चाहते हैं इस बार पंजाब टीम को इंदौरी प्रशंसकों का भरपूर समर्थन मिले, क्योंकि होम ग्राउंड से टीम को सपोर्ट नहीं मिलने पर टीम का मनोबल कम हो जाता है।उन्होंने कहा हमारी किस्मत अच्छी थी कि फंड कम होने के बावजूद क्रिस गेल पंजाब टीम का हिस्सा बने। इतना ही नही आगे प्रीति ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। पिछले दस साल में मैंने जितना उनको पहचाना है, मैं चाहती हूं कि वे मेरी टीम का हिस्सा बनें, लेकिन अभी यह संभव नहीं है। बता दे कि प्रीति के अलावा रोहित शर्मा को भी होटल से बाहर निकलते हुए पत्नी रितिका के साथ कैमरे में कैद किया गया है।