जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया नाम

Pinal Patidar
Updated on:

Preity Zinta : बॉलीवुड इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, आज ही प्रीति जिंटा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें प्रीति जिंटा दो जुड़वां बच्चों (twins) की मां बन गई हैं। एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं। इस बात की जानकारी, प्रीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है। बता दें पोस्ट में प्रीति ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी फैंस को बताए हैं।

ये भी पढ़े – Monalisa ने ब्लू बिकिनी पहन पानी में लगाई आग, देखें हॉट तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, मैं आज आप सभी के साथ हमारी बहुत ही अच्छी खबर शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। ख़ुशी शेयर कर बता रही हूं कि हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है।

प्रीति के पोस्ट पर फैंस कमेंट सेक्शन में उनपर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ही देर में प्रीति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। अब हर कोई एक्ट्रेस के नन्हे बच्चों की झलक पाने के लिए बेताब हो रहे है।