भारी बर्फ़बारी के चलते फंसी गर्भवती महिला, रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म

Akanksha
Published on:

श्रीनगर: मौसम के बदलते रुख ने कश्मीर घाटी को सफ़ेद चादर से ढक दिया है बीते कई दिनो से लगातार बर्फ़बारी के कारण जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर व आस पास के कई इलाके पूरी तरह बर्फ से ढक चुके है, जिससे शहर के कई रास्ते बर्फ से ढक गए है और यातायात व् अन्य सुविधाएं बंद होने की नौबत आ गयी है।

भरी बर्फ़बारी के चलते आम लोगो की मुश्किलें आये दिन बढ़ती जा रही है यहाँ तक की लोगो के घरो पर भी कई इंच बर्फ जम चुकी है और ज्यादा मुश्किल उन लोंगो के लिए है जो बीमार है या जिन्हे कभी भी अस्पताल ले जाने की जरुरत पड सकती है, इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले से सामने आया है, जहाँ एक गर्भवती महिला को सुरक्षाबलों ने चारपाई पर लादकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

जिस दौरान रस्ते में महिला ने अपने बच्चे को बीच रास्ते में ही जन्म दिया जिसके पश्चाटी महिला और बच्चे को सुरक्षाबल ने सुरक्षित अपने घर पहुंचाया।लगातार हो रही बर्फबारी के सैलानियों को तो अपनी तरफ खींच रही है लेकिन स्थानीय निवासी बर्फ़बारी के कारण बढ़ रही मुश्किलों का समाना कर रहे है। आलम यह है की रोड पर से बर्फ में फ़सी एम्बुलेंस को जेसीबी की सहायता से निकाला गया है, और इस बीच मौसम विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे तक बर्फ़बारी होने की जानकारी दी है