इंदौर में इन दिनों कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। लगातार कोरोना के मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते दिन यानी 30 दिसंबर को इंदौर में कोरोना के 43 मरीज सामने आए है। वहीं 6 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें से 17 स्वस्थ हो गए है इसके अलावा 237 मरीज अब तक मौजदा पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में 377 संक्रमित पाए गए है। जिसमें से 157 नए मरीज 4 दिन के अंदर ही मिल चुके हैं।
इंदौर में 30 दिसंबर के दिन 10,283 लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी हैं। इंदौर में 18+उम्र पूर्णरुप से टीकाकृत है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या देख कर ऐसा अनुमान लागकया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। वहीं बात करें पुरे देशभकार की तो कोरोना की तीसरी लहर 24 घंटे में 13,154 मरीज पाए गए है। 33 दिन बाद एक दिन में 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। एक दिन में 43% मरीज बढ़े।