इंदौर की इस खूबसूरत जगह पर मात्र 5000 रुपए में करवा सकते है प्री वेंडिग फोटोशूट, घूमने के लिए लगेंगे सिर्फ 20 रुपए

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर की आन-बान-शान कहे जाने वाले राजवाड़ा में अब आप दिल खोल कर फोटोग्राफी करवा सकेंगे. जी हां, आपको बता दे कि मिनी मुंबई माने जाने वाला शहर ‘इंदौर’ अपनी प्रसिद्ध स्मारक राजवाड़ा की वजह से काफी फैमस है. वहीं काफी समय से चल रही इसकी मरम्मत पूरी होने के बाद अब यह पहले से भी कई गुना ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बन चुका है.

Indore News:35 करोड़ रुपये में लौटा राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और गांधी हॉल का राजसी वैभव, देखिये तस्वीरें - Gandhi Hall Of Indore Returned In 35 Crores, The Majestic Splendor Of Rajwada, Now

ख़ुशी की बात यह है कि यह स्मारक एक बार फिर पर्यटक के साथ-साथ इंदौरवासियों को भी मंत्रमुग्ध कर रहा है. फोटो और वीडियो बनाने के प्रतिबंध हटने के बाद अब स्थानीय लोग महल फोटोशूट और प्री वेडिंग शूट करने काफी संख्या पहुंच रहे हैं.

Indore News:35 करोड़ रुपये में लौटा राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और गांधी हॉल का राजसी वैभव, देखिये तस्वीरें - Gandhi Hall Of Indore Returned In 35 Crores, The Majestic Splendor Of Rajwada, Now

गौरतलब है कि राजवाड़ा की शान इस स्मारक में पहले संस्कृति विभाग ने कई प्रतिबंध लगे हुए थे, जो अब हटाए जा चुके हैं. हालांकि यह अभी सशर्त शुरू किया गया है, जिसमें 5000 रुपए के शुल्क के साथ कोई भी व्यक्ति प्री वेडिंग फोटोशूट या अन्य फोटोशूट करवा सकता है, लेकिन उसके लिए पहले केयरटेकर से बात करनी होगी. इसके अलावा प्रोफेशनल फोटोशूट के दौरान आपको स्मारक की साफ- सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपको जुर्माने का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

Pre Wedding Locations in Indore | Joseph King Photography Best Photogr..

घूमने के लिए लगेगा 20 रुपए का टिकट
अगर आप इस स्मारक में सिर्फ घूमने के लिए जा हैं तो इसके लिए आपको 20 रुपए की टिकट खरीदनी होगी जिसमें नॉर्मल मोबाइल फोन से फोटो शूट कर सकते है. इसके अलावा रात में यहां पर नाइट में लाइट शो होता है जो बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत होता है, इस नज़ारे को देखने के लिए आपको शुल्क देना होगा जो प्रतिव्यक्ति 100 रुपए है. लाइट शो के साथ-साथ बीचो बीच चौक में रंग-बिरंगे फुहारों के साथ लाइट जलती है और म्यूजिक भी सुनाई देती है. इसकी शुरुआत भारतीय प्रवासी दिवस के दौरान की गई थी और तभी से यहां पर रात के समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.

Indore News:35 करोड़ रुपये में लौटा राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और गांधी हॉल का राजसी वैभव, देखिये तस्वीरें - Gandhi Hall Of Indore Returned In 35 Crores, The Majestic Splendor Of Rajwada, Now

इस खूबसूरत स्मारक के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है. सबसे अच्छी बात यह है कि राजवाड़ा में होने वाले नाइट शो के दौरान कई लोग यहां की खूबसूरती को इंजॉय करने के बाद पास ही में लगने वाली मशहूर सराफा चौपाटी भी निकल जाते हैं और वहां पर रात भर चलने वाली खाने की मशहूर डिशेज़ का मुफ्त उठा सकते हैं.