बॉलीवुड मूवी “खोसला का घोसला” के मशहूर अभिनेता प्रवीण डबास अपनी शानदार एक्टिंग और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में है। इन दिनों अभिनेता अपनी अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर आने वाली सीरीज मेड इन हेवन सीज़न 2 (Made in Heaven- Season 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया Koo पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं।
ALSO READ: J&K: आतंकियों की मदद के आरोप में 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
अभिनेता वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल Koo पर बुधवार एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर प्रवीण डबास वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को Koo पर शेयर कर लिखा, लगे रहो #WORKOUTFROMHOME क्या आप लोगों ने वापस gym जाना शुरू किया ? वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है | साथ कई उनके फैन्स उनके इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फेन्स ने कहा उनके इस वीडियो वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ sir, आपसे काफ़ी inspire हुआ हूँ और मैंने शराब भी छोड़ दी है|” हम आपको बता दें की प्रवीण डबास की मूवी खोसला का घोसला को आज पूरे 15 साल हो गए है | ये एक कॉमेडी मूवी थी जिसमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी , रणवीर शोरे, विनय पाठक तारा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था |
अगर उनके वर्क फ्रंट पर बात करें तो प्रवीण डबास मेड इन हेवन सीजन 2 (Made In Heaven- 2 ) में कलकी कोएच्लिन (Kalki Koechlin) सोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) और जिम सर्भ (Jim Sarbh) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे | ये सीजन को डायरेक्टर है ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती और सीजन की पटकथा लिखी हैअलानकृता श्रीवास्तव ने |
और ये सीजन अगले साल मार्च 2 को अमेज़न प्राइम(Amazon prime ) पर लॉच किया जाएगा |