प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथि देव भवः की तर्ज पर इमोशनली फिलिंग के साथ अतिथियों का करेंगे स्वागत – महापौर पुष्यमित्र भार्गव

mukti_gupta
Published on:

इंदौर शहर मे जनवरी 2023 माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, देश के सबसे स्वच्छ शहर में अतिथि देव भवः की तर्ज पर इंदौर को में आने वाले प्रवासी भारतीय के स्वागत के साथ ही उक्त कार्यक्रम को हर्षाेल्लास से मनाने के लिये महापौर पुष्यमि भार्गव, संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के प्रबुद्धजन, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, मिडिया बंधु, सहित विभिन्न संगठनो के 300 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ब्रिलियन्ट कनवेंशन सेंटर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मोके पर सभापति श्मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य व अन्य प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम सब इंदौरवासियो के लिए गर्व का विषय है कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिऐ पुरे भारतवर्ष में इंदौर को चुना गया है, इंदौर के सभी नगरवासियो ने सक्रिय जनभागीदारी से इंदौर को न केवल देश का स्वच्छतम शहर बनाया है, बल्कि लगातार 6 वर्षाे से इंदौर शहर को स्वच्छता में देश में सिरमौर बनाये रखा है, स्वच्छता आज इंदौर की पहचान बन चुकी है। उन्होने कहा कि इंदौर की हमेशा से अतिथि देव भवः की परंपरा रही है, उसी के अनुरूप इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पधारने वाले प्रवासी भारतीय एवं अतिथियों का स्वागत हर्ष उल्लास एवं उत्सवी माहौल में किया जाए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के वरिष्ठ प्रबुद्धजनो के परिश्रम से इंदौर को नई दिशा मिली है, इंदौर के इतिहास का सबसे गौरवशाली व ऐतिहासिक इवेन्ट इंदौर में हो रहा है, यह इंदौर का सौभाग्य है कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जो कि 80 देशो के 4 हजार से अधिक संख्या में प्रवासी भारतीय आ रहे है। इंदौर की संस्कृति को पुरे मन व भाव से स्वागत करेगे, आप सभी की सहभागिता से यह कार्य करेगे, उसी भाव से अतिथि देव भवः के भाव से प्रवासियों का स्वागत करे। जिस प्रकार से हमारे परिवारजन के आने से हम उनका इमोशन के साथ स्वागत करते है, उसी प्रकार इमोशन फीलिंग के साथ प्रवासियो के स्वागत करेगे। इंदौर को इमना बडा आयोजन मिला है, इसके सफल होने पर इंदौर को विश्व में एक ओर नई पहचान मिलेगी।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इस अवसर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन के संबंध में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि 8 से 10 जनवरी 2022 तक इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे, साथ ही प्रवासियों भारतीय के आगमन के साथ ही कार्यक्रम स्थल, एअरपोर्ट, आगमन-निर्गमन की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागो द्वारा किये जाने वाले कार्याे के जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए अपने अपने संस्थानों एवं संगठनों के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो के संबंध में अपने सुझाव दिए गए जिसके अंतर्गत अतिथियों के साथ हेरीटेज वॉक, काईट फेस्टिवल एवं प्रवासी भारतीयों को इंदौर के इतिहास से रूबरू कराने तथा अपने संस्थानों एवं संगठनों के माध्यम से अतिथियों को निशुल्क उपहार स्वरूप अपने संस्थानों के प्रोडक्ट देने एवं अपने संस्थानों में आने वाले अतिथियों का शहर के स्वादिष्ट व्यंजनों से स्वागत करने का भी सुझाव दिया गया एवं चर्चा की गई

पदमश्री जनक पल्टा ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान बडी संख्या में आने वाले अतिथियो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, हेल्थ इमरजेंसी की व्यवस्था करने के संबंध में सुझाव दिया गया।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि इंदौर का मिडिया भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन समारोह में सकारात्मक पक्ष के साथ इंदौर के साथ है। डॉ अनिल भण्डारी ने कहा कि इंदौर के प्रवासी भारतीय के साथ बैठक कर, इंदौर शहर के विकास में योगदान पर चर्चा की जावे। साथ ही उक्त इवेन्ट को दृष्टिगत रखते हुए, कार्बन क्रेडिट के लिये भी कार्य करे, ईको फ्रेण्डली कार्यक्रम आयोजित की जाये, प्रवासी भारतीय के अतिथियों का शहर के विभिन्न बाजारो, स्थानो पर स्वागत मंच के माध्यम से स्वागत सत्कार किया जावे।

वैश्य समाज के अरविंद बागडी ने कहा कि जिस प्रकार से त्यौहारो को उत्सव में सजाया जाता है उसी प्रकार से इंदौर को भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान सजाया जाना चाहिये। डॉ. ऋष्टि ने कहा कि प्रवासियों के इंदौर आगमन पर स्वागत के साथ ही ऐसे बाजार का निर्माण किया जावे, जहां पर उन्हे भारतीयता का अहसास हो, लोकल बाजार व भारतीय परम्परानुसार बाजारो का निर्माण किया जाये। राजेन्द्र मेहता ने कहा कि सभी होटल संचालको को निवेदन है कि वह होटल को बहूत ही अच्छे से सजाये, परिवहन की समस्या को सुगमता से निपटान करे, परिवहन की व्यवस्था होटल वाले सवंय करे। 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा ने कहा कि इंदौर के 56 दुकान में आने वाले प्रवासि भारतीय अतिथियों के स्वागत के लिये 56 दुकान तैयार है, उनका शहर के स्वादिष्ट पकवानो व व्यंजनो के साथ स्वागत किया जावेगा, जिसका कोई शुल्क नही लगेगा।

Also Read : देश के सबसे बड़े रीजनल पीआर अवॉर्ड्स शो में इंदौर से पीआर प्रोफेशनल फूल हसन को किया गया सम्मानित

पाथ इंडिया के नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी भारतीय के स्वागत हेतु इंदौर के एमआर 10 टोल नाका का सौन्दर्यीकरण करने व फुलो से स्वागत करने का सुझाव दिया गया। योगेश मेहता ने कहा कि प्रवासी भारतीय अतिथियों केा व्यवसायिक व औद्योगिक संस्थानो की विजिट कराने तथा निवेश के लिये प्रेरित करेगे। सचिन बंसल ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के लिये काईट फेस्टिवल का आयोजन करने के संबंध में सुझाव दिया गया।