इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वच्छ इंदौर स्वस्थ्य इंदौर अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डो में लगातार योग किया जाकर, नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में प्रवासी भारतीय दिवस एवं ग्लोबल इन्वेस्टर मिट 2023 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के आव्हान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टरमिट आयोजन के अन्तर्गत प्रवासी भारतीय शहर के चिन्हित प्रमुख होटलों में (स्टे) रुकने के दौरान प्रत्येक होटल में योग सत्र का आयोजन करते हुए, योग सत्र में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक प्रवासी भारतीय/प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराने हेतु निगम अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टरमिट आयोजन के अन्तर्गत प्रवासी भारतीय शहर के चिन्हित प्रमुख शहर की होटल जिनमें मेरियट होटल, सयाजी होटल, वॉटर लिलि होटल, भण्डारी फार्म व रिसोर्ट, जलसा रिसोर्ट, पपाया ट्री होटल्स, अमर विलास होटल, होटल श्रीमाया, जिंज होटल, होटल प्रेसिडेन्ट पार्क, दी पार्क होटल, शेरेटन होटल, रेडिसन ब्ल्यु होटल, इनफिनिटी होटल, मंगल सिटी होटल, होटल सोमदीप पैलेस, क्राउन पैलेस होटल, लेमन ट्री होटल, होटल विनवे, होटल वाउ व अन्य होटल में (स्टे) रुकने के दौरान प्रत्येक होटल में योग सत्र का आयोजन करते हुए, योग प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक प्रवासी भारतीय/प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराया जावेगा।
अपर आयुक्त द्वारा होटल में आयोजित योग अभ्यास सत्र के संबंध में बैठक
इस संबंध में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, देवधर देवराई द्वारा नेहरू स्टेडियम में शहर के विभिन्न होटल क्षेत्र के झोनल अधिकारी, सहायक यंत्री व अन्य विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक की जाकर, आवंटित क्षेत्र में स्थित होटल में समन्वय कर होटल में अयोजित होने वाले योग सत्र के संबंध में किये जाने वाली सम्पूर्ण व्यवस्थायें जैसे – योग सत्र के लिए होटल में पर्याप्त व सूचारु स्थल का चयन कर निर्धारित करना, योग हेतु पर्याप्त बिछात, योग चटाई, साउण्ड सिस्टम, योग प्रशिक्षक की व्यवस्था, योग स्थल की जानकारी हेतु स्टेण्डी लगाना, बेकड्राफ्ट लगाना, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सूचारु रुप से संबंधितों से समन्वय कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर आयुक्त राजनगांवकर द्वारा निगम अधिकारियो प्रत्येक होटल के लिए योग प्रशिक्षक की लिस्ट देते हुए, योग प्रशिक्षक से समन्वय कर योगा सत्र सूचारु रुप से सम्पन्न कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रत्येक होटल में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल की टीम भी डेपुट की गई है। योग सत्र के लिए नियुक्त अधिकारी मेडिकल टीम से समन्वय कर प्रवासी भारतीय मेहमान जो कि, योग में सम्मिलित हो रहे है के स्वास्थ्य परीक्षण भी कराना सुनिश्चित करेंगे।