न्यायाधीश पालीवाल ने भरा कचरा प्रबंधन शुल्क व जलकर, निगम ने स्वच्छता का बेच लगाकर किया अभिनंदन

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छता अभियान व शहर विकास में सहयोग करने तथा इंदौर को देश में पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाने के क्रम में शहर के जागरूक नागरिको व जनप्रतिनिधियो के साथ ही शहर के प्रतिष्ठित नागरिको द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व जलकर की राशि जमा की जा रही है। आज इसी क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर, दिनेश कुमार पालीवाल द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व जलकर की राशि आयुक्त प्रतिभा पाल व अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य की उपस्थिति में जमा कराया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर दिनेश कुमार पालीवाल द्वारा शहरवासियो व अधिकारीगणो से अपील की है कि नगर निगम इंदौर घर बैठे आपको निगम की बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध करा रहा है, शहर के विकास कार्य के साथ ही शहर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करे एवं स्वच्छता में सिरमौर रहने के लिये नगर निगम के कचरा प्रबंधन शुल्क, जलकर व अन्य करो का भुगतान कर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने में सहयोग करे।

अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य ने पालीवाल द्वारा अपने आवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व जलकर जमा कराये जाने पर न्यायाधीश को मैने जमा किया स्वच्छता का शुल्क का बेच लगाकर उनका अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर झोन 11 के सहायक राजस्व अधिकारी देवकीनंदन सिलावट, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, विधि विभाग के गोविंद कौशल उपस्थित थे।