सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रशांत भूषण ने जताई खुशी, कहा- मैं खुशी-खुशी जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया था। वही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुनाया। अगर वे एक रुपये जमा नहीं करते तो उन्हें तीन महीने की जेल हो सकती है साथ ही तीन साल तक प्रैक्टिस करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है। बता दे कि 15 सितंबर तक प्रशांत भूषण को जुर्माने का एक रुपया जमा करना है। प्रशांत भूषण ने इस फैसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा कि,”मैं खुशी-खुशी जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह जुर्माना भरूंगा।” भूषण ने कहा कि,”सुप्रीम कोर्ट ने आदेश का पालन करेंगे। मेरे हृदय में सुप्रीम कोर्ट के लिए पूरा सम्मान है।”

वही फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,” प्रशांत भूषण ने कोर्ट से पहले अपने बयान मीडिया को दिए, ये गलत था. कोर्ट के फैसले जनता के विश्वास और मीडिया की रिपोर्ट से नहीं होते। हम भी अटॉर्नी जनरल की इस दलील से सहमत हैं कि भूषण ने कोर्ट की अवमानना की है। हम भी चाहते हैं कि वो माफी मांगें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है।”