भारत के एच एस प्रणोय ने एक बार फिर विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हरा दिया, लेकिन इस जीत का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला, वे पहले ही समूह लीग के दो मैच हार कर बाहर हो चुके थे, विक्टर अपनी दो विक्टरी के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके थे, जापान के कोदाई नाराओका ने चीन के लु गुआंग झु को 21-19,21-15से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बैंकाक थाईलैंड में हो रही विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व नंबर 12भारत के एच एस प्रणोय ने विश्व विजेता विक्टर एक्सेलसेन को 51मिनट के संघर्ष में 14-21,21-17,21-18से हराया,प्रणोय की विक्टर पर सातवें मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हैं, इससे पहले प्रणोय ने विक्टर को पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स स्पर्धा में 18नवम्बर को 14-21, 21-19,21-16से हराया था, पहली बार विश्व टूर फाइनल्स में खेल रहे प्रणोय ‘अ’ समूह के तीनों मैचों में तीन -तीन गेम खेले, तीनों मैचों में पहला गेम हारे हैं.
प्रणोय दूसरे मैच में चीन के 26वर्षीय लु गुआंग झु से 21-23,21-17,19-21से एक घंटे 24मिनट के जोरदार संघर्ष में हारे तो विक्टर एक्सेलसेन ने कोदाई नाराओका को 21-5, 21-15से हराया, विक्टर एक्सेलसेन सेमीफाइनल में फिर कोदाई नाराओका से खेलेंगे, दूसरे सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के ही दो खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी और एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग ही आमने सामने हैं, एंथोनी समूह लीग के पहले मैच में जोनाटन को तीन गेमों में हराकर उलटफेर कर चुके हैं, दूसरे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन अपने तीनों समूह लीग मैच हार गए.
पुरुष एकल की तरह महिला एकल में भी सेमीफाइनल समूह लीग में ही आपस में खेल चुकी खिलाड़ियों के बीच हैं, ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई दो बार की विश्व विजेता जापान की अकाने यामागुची से और दूसरे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग, तीसरे क्रम की चीन की ही बिंग्जिआओ से खेलेगी, समूह लीग में चेन युफेई ने अकाने यामागुची को 21-19,21-18से और ही बिंग्जिआओ ने ताई त्झी यिंग को हराया हैं.
मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ इई यि ने पहले क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो को 10-21,21-17,21-19से हराकर उलटफेर किया, इन जोड़ी के बीच इस साल यह पांचवां मुकाबला है जिसमें इंडोनेशियाई जोड़ी की पहली हार है, दोनों जोड़ी सेमीफाइनल में हैं, इंडोनेशिया की अनुभवी जोड़ी मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान भी सेमीफाइनल में आई, महिला युगल में चीन की दो जोड़ी सेमीफाइनल में हैं, मेजबान थाईलैंड से मिश्रित युगल और महिला युगल में एक-एक जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई हैं.
प्रियांशु, मालविका,आकर्षी, अनुपमा, अस्मिता, मिठुन, साईं प्रणीत क्वार्टर फाइनल में
ढाका बंग्लादेश में हो रही योनेक्स सनराइज बंग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के बी साईंप्रणीत, प्रियांशु राजावत, कार्तिकेय गुलशन कुमार,किरण जार्ज और मिठुन मंजुनाथ ने पुरुष एकल एवं मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय, तस्नीम मीर, अस्मिता चालिया और जननी अनंतकुमार ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, युगल में भारतीय जोड़ियों ने निराश किया, पुरुष युगल में तीन और महिला युगल में दो भारतीय जोड़ी ही क्वार्टर फाइनल में आई, मिश्रित युगल में तो भारत की एक भी जोड़ी अंतिम आठ में भी नहीं पहुंच सकी हैं.
पहले क्रम की मालविका बंसोड़ ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 216थाईलैंड की सिरादा रोंगपिबूंसोपित को एक घंटे 5मिनट में 21-7, 15-21, 21-15से हराया, दूसरे क्रम की आकर्षी कश्यप ने हमवतन समायरा पनवार को21-19,21-14से और पहले दौर में एशियाई जूनियर 17 वर्ष बालिका एकल उपविजेता उन्नति हूडा को 21-15,18-21,21-14 से पराजित किया, दूसरे दौर में चौथे क्रम की अनुपमा उपाध्याय ने आशी रावत को 21-15, 21-7से, छठवें क्रम की अस्मिता चालिया ने तनिष्क मनिला पाली को 21-18,21-8 से और आठवें क्रम की तस्नीम मीर ने क्वालीफायर खुशी ठक्कर को18-21,21-18,21-11से हराया.
विश्व नंबर 457खुशी ने पहले दौर में विश्व नंबर 175पुर्वा बर्वे को 12-17, 18-21, 21-14 से हराकर उलटफेर किया, मलेशिया की कासुपाथेवन लेत्शाना ने सातवें क्रम की ईरा शर्मा को 21-18, 17-21, 21-13से हराकर पहले दौर में बाहर किया, विश्व नंबर 220 कासुपाथेवन दूसरे दौर में भारत की जननी अनंतकुमार से 21-23, 21-13,16-21से हारी,
पुरुष एकल के दूसरे दौर में छठवें क्रम के प्रियांशु राजावत ने क्वालीफायर मलेशिया के इवेश्गारान वसिगिरान को 21-13,21-16से , पहले क्रम के बी साईंप्रणीत ने हमवतन सिद्धांत गुप्ता को21-19,21-15से , दूसरे क्रम के मिठुन मंजुनाथ ने हमवतन सतीश कुमार करुणाकरन को 16-21 ,21-11, 21-15 से, चौथे क्रम के किरण जार्ज ने राहुल यादव चित्तबोइना को21-18,21-8से और कार्तिकेय गुलशन कुमार ने अलाप मिश्रा को 19-21, 21-13, 21-8से हराया, मलेशिया में सूंग जू वेन ने विश्व जूनियर उपविजेता भारत के संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन को11-21,25-23,21-11से पराजित किया.
पहले दौर में विश्व नंबर 54 प्रियांशु राजावत ने चिराग सेन को 21-15,21-15से और अलाप मिश्रा ने क्वालीफायर मलेशिया के ओंग झेन यि को 21-14,11-21,21-18से हराया था, पहले क्रम की शिखा गौतम और अश्विनी भट महिला युगल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 214 थाईलैंड जोड़ी सुपामार्त और पाल्तारापोर्न से 21-19,1 8-21,19-21से हारी, मिश्रित युगल में भी विश्व नंबर 500 थाई जोड़ी ने दूसरे दौर में दूसरा क्रम प्राप्त भारत के वैंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन को 21-13, 21-16 से हरा दिया , तीसरे क्रम के आयुष माखिजा और दीक्षा चौधरी भी विश्व नंबर 267 थाई जोड़ी से 15-21,14-21से पराजित हुई,, महिला युगल में तीसरे क्रम की सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर क्वार्टर फाइनल में हैं, पुरुष युगल में पहले क्रम के पी एस रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार पहले दौर में ही हार गए.
बैडमिंटन की अलकनंदा ओलंपिंक संघ सहसचिव के लिए चुनाव मैदान में
भारतीय ओलंपिक संघ के महिला सहसचिव और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 10दिसम्बर को चुनाव हैं, और सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, भारतीय बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक का उपाध्यक्ष के लिए नेपाल की सुमन कौशिक से है,पी वी सिंधु और अपर्णा पोपट सहित बैडमिंटन के चार मतदाता हैं, बैडमिंटन के ओलंपियन पी टी उषा अध्यक्ष, निशानेबाजी के अजय एच पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओलंपियन निशानेबाज गगन नारंग और रोविंग की राजलक्ष्मी सिंहदेव उपाध्यक्ष, भारोत्तोलन के सहदेव यादव कोषाध्यक्ष और फुटबॉल के कल्याण चौधरी सह सचिव बन चुके हैं.
अर्जैंटीना विश्वकप फुटबॉल के सेमीफाइनल में, विश्व नंबर एक ब्राजील बाहर
विश्व कप फुटबॉल में पहले दोनों क्वार्टर फाइनल मैचों के नतीजे पेनल्टी शूटआउट से निकले, अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 2-2 की बराबरी के बाद 4-3से हराया, क्रोएशिया ने पांच बार की पूर्व विश्व विजेता ब्राजील को 1-1 की बराबरी के बाद 4-2 से हराकर दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई , ब्राजील लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में हारा है,कतर में हो रही स्पर्धा में 10दिसम्बर को मोरक्को का पुर्तगाल से और गत विजेता फ्रांस का इंग्लैंड से क्वार्टर फाइनल मैच है