प्रणब मुखर्जी की हालत में नहीं हो रहा सुधार, अब भी वेंटिलेटर पर : अस्पताल

Share on:

नई दिल्ली। जहां एक ओर पूरा देश आज 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है तो वहीं एक बूरी खबर भी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। शनिवार को अस्पताल से जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रणब मुखर्जी की तबियत में बग भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

बता दें कि प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को आर एंड आर अस्पताल में भर्ती हुए थे। सांस में तकलीफ के चलते प्रणब मुखर्जी को तुरंत ही आईसीयू में भर्ती किया गया था। जिसके बाद जांच में सामने आया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित है। उनकी सैन्य रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी। दरअसल मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है, जिसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी।

अस्पताल ने बुलेटिन के जरीए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति में आज सुबह कोई बदलाव नहीं हुआ। वह फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा बारीकी से उनकी निगरानी की जा रही है। बता दें कि बीते कई दिनों से प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर होने के चलते सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। जिस पर उनके बेटे ने नाराजगी जताते हुए इस अफवाह का खंडन किया था।

प्रणब मुखर्जी के बेटे सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अब भी जिंदा है और ‘हेमोडायनामिक’ तौर पर स्थिर हैं। उन्होंने लिखा था कि कई वरिष्ठ पत्रकारों के सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने से स्पष्ट हो गया है कि भारत में मीडिया फर्जी खबरों की एक फैक्टरी बन गई है।