अब भी गहरे कोमा में प्रणब मुखर्जी, अस्पताल ने बताया गुर्दों में भी है तकलीफ

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने बुधवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी निगरानी की जा रही है।

उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वे अब भी गहरे कोमा है। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बताया कि प्रणब मुखर्जी का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। कल से उनके गुर्दे में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है। वह अब भी गहरे कोमा में है और जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं।

बता दें कि प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को आर एंड आर अस्पताल में भर्ती हुए थे। सांस में तकलीफ के चलते प्रणब मुखर्जी को तुरंत ही आईसीयू में भर्ती किया गया था। जिसके बाद जांच में सामने आया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित है।

उनकी सैन्य रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी। दरअसल मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का जमा हो गया था जिसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद उनके फैंफड़ों में भी संक्रमण पाया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है।