प्राण प्रतिष्ठा :सज रहे सरयू के धाट, जीवंत हो उठेगा त्रेतायुग, ऐसे होगा अयोध्या में भव्य दीपोत्सव

Suruchi
Published on:

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में हर्ष उल्लास का माहौल है। रामलला के अयोध्या आने को लेकर देश भर के लोग अलग- अलग तरीकें से खुशियां मना रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी , रामलला के आगमन पर दीपोत्सव मानायें और हर घर दीप जलाकर रामलला का स्वागत करें । ऐसे में रामनगरी अयोध्या में कैसे दीपोत्सव मनाया जाएगा,इसको लेकर लोग कयास लगा रहें है। तो चलिए आपको बतातें है अयोध्या के दीपोत्सव के बारे में ।

अयोध्या में सरकार के आह्वान पर मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व पौराणिक स्थलों पर राम ज्योतिश् प्रज्ज्वलित की जाएगी। वहीं सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से अयोध्या रोशन होगी। बता दे भगवान राम जब वनवास से वापस आये थे, तब दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी । ऐसे में अब प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण होने के उपरांत ‘’राम ज्योति’’ जलाकर दीपावली मनाई जाएगी।

भव्य दीपोत्सव की तैयारी में जुटा पर्यटन विभाग

पर्यटन विभाग के अनुसार विभाग राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, सहित अयोध्या के लगभग100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाने  की योजना बनाया है। वही सरकार द्वारा भी रामभक्तों से अपील किया गया है कि प्रदेशवासी सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों कार्यालयों और पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों पर भी दीपोत्सव का आयोजन करें।

गौरतलब है अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ घंटों का समय बचा है।भगवान राम के स्थापना को लेकर 16 जनवरी से पुजा प्रकृया प्रारंभ हो चुकी है । इसके साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई कार्यक्रमों और अनुष्ठानों का आयोजन होना है। इसको लेकर तैयारियां भी जोरों से की जा रही है।