प्रमोद टंडन 23 को गांधी भवन में पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रमोद टंडन ने आज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।

इस अवसर प्रमोद टंडन ने कहा कि मैंने माननीय कमलनाथ की ईमानदारी, प्रदेश की जनता के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा और कथनी और करनी में जो समानता देखी है। उससे प्रभावित होकर मैं फिर से कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हो रहा हूं। और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बिना किसी के भेदभाव की और पारदर्शी सरकार बनेगी।

इस अवसर सर्वश्री शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, देवेन्द्र सिंह यादव,विवेक खंडेलवाल ,गिरीश जोशी एवं जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।।।