Oath Ceremony : दूसरी बार गोवा में छाया प्रमोद सावंत का नाम, ली CM पथ की शपथ

Share on:

लगातार दूसरी बार गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि, प्रमोद सावंत के साथ ही भाजपा के करीब आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह शपथ ग्रहण समारोह तालेइगाओ में स्थित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम किया जा रहा है.

यह भी पढ़े – Alert Indore: 31 March तक ये Tax नहीं भरे तो प्रशासन कर लेगा संपत्ति जब्त !

काफी अटकलों के बाद अब एक बार फिर प्रमोद सावंत के हाथ गोवा की कमान आ गई है। आपको बता दें कि, एक बार फिर प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए है। बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसले के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने सावंत (Pramod Sawant) के नाम पर मुहर लगाई.

यह भी पढ़े –  Indore: सुपर कॉरिडर पर हुई दिनदहाड़े हत्या, मचा हड़कंप

आपको बता दें कि, गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सीट पर चुनाव हुए थे। इस दौरान बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन अभी भी बीजेपी को अपनी बहुमत बनाने के लिए एक सीट और चाहिए। वहीं 2 सीट जीतने के बाद महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है। इसके अलावा बीजेपी को समर्थन देने के लिए कुछ निर्दलीय भी तैयार हैं।