सांई की महिमा का किया गुणगान, भक्तों ने अलसुबह निकाली प्रभातफेरी

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर 28 मार्च। गुरूवार को सांई भक्त अलसुबह एरोड्रम नगर स्थित अशोक नगर की कालोनियों में पहुंचे। जहां अलसुबह सांई भक्तों ने बाबा का अभिषेक पूजन कर प्रभातफेरी निकाली। ओम शिवशक्ति हनुमान मंदिर से निकली प्रभातफेरी आयोजक पं. नर्मदाप्रसाद पुरोहित एवं देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि शंखनाद की ध्वनि से प्रारंभ हुई सांई की पालकी को अशोक नगर की गलियों सहित अन्य मोहल्लों में निकाला गया। जहां सभी भक्तों ने बाबा की आरती व पूजन कर आशीर्वाद लिया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुति दी तो वहीं भजन गायक भी सांई के भजन गाते हुए मार्ग में चल रहे थे। प्रभातफेरी के दौरान मातृशक्तियां भी सांई की महिमा का गुणगान कर रही थी। बाबा की अगवानी में रहवासियों ने अपने घरों के बाहर रंगोली और दीप भी रोशन किए थे।

अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार 29 मार्च को प्रजापत नगर 180 सेक्टर-ई से सांई बाबा की प्रभातफेरी सुबह 5.30 बजे निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक रितेश दशोंधी हैं। सांई बाबा महोत्सव 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से सांई बाबा की प्रभातफेरी निकाली जाएगी।