चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे प्रगनानंदा, भारत देश को गर्व करने का दिया मौका बोले विश्वनाथन आनंद, मां के छलके आंसू

Share on:

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने चेस के FIDE वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर एक महात्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। सोमवार रात को उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को टाई-ब्रेक में 3.5-2.5 से हराया। जिस वजह से इस उपलब्धि ने भारत के लोगों को गर्वशाली स्थान पर पहुँचाया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अजरबैजान के बाकू शहर में हो रहा है।

आर प्रगनानंदा ने इससे पहले विश्वनाथन आनंद के द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप की फाइनल में वे अब दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ खेलेंगे। टाई ब्रेकर में खिलाड़ियों के पिछले मुकाबलों के स्कोर के आधार पर एक टाई ब्रेक स्कोर तय किया जाएगा, जिसमें बेहतर स्कोर वाले को विजेता घोषित किया जाएगा।

यह प्रगनानंदा और मैग्नस कार्लसन के बीच की एक लगातार चल रही टक्कर है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आगे-पीछे की जंग चल रही है, जिसमें मैग्नस कार्लसन आगे हैं। वर्तमान तक उनके बीच 19 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से कार्लसन ने 7 और प्रगनानंदा ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। इस साल के जनवरी में भी उन्होंने टाटा स्टील चैस चैंपियनशिप में कार्लसन के साथ ड्रॉ खेला था।

विश्वनाथन आनंद, चेस के लीजेंड, ने एक ट्वीट के माध्यम से प्रगनानंदा की उपलब्धि पर आशीर्वाद दिया है और उनकी सफलता की सराहना की है। विश्वनाथन आनंद ने लिखा है कि प्रगनानंदा फाइनल में पहुंच गए हैं और उन्होंने टाई-ब्रेक में फैबियानो कारूआना को हराकर दिखा दिया है। इससे उन्हें गर्व हो रहा है।