छात्रों के जीवन के बुझे हुए दीप जलाएंगे ‘प्रदीप’

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : आज-कल छात्रों को अगर किसी भी एग्जाम की तैयारी करनी होती है तो उनसे कोचिंग संस्थाओं को उसके बदले भारी भरकम फीस देनी पड़ती है। सक्षम परिवारों से आने वाले बच्चों को तो फीस भरने में कोई समस्या नहीं होती है लेकिन असक्षम परिवार से आने वाले बच्चें ये फीस नहीं भर पाते है और उन्हें नामी और अनुभवी शिक्षकों से पढ़ने का मौका और साथ ही उनका मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। अच्छे टीचर्स ना मिल पाने के कारण छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

असक्षम परिवार से आने वाले बच्चे बड़ी कोचिंग संस्थाओं में नहीं जाने की वजह से ठीक से तैयारी ना करने के साथ ही परीक्षा के पहले आत्मविश्वास में कमी भी महसूस करते है। इन्ही बच्चों शहर के भवरकुआं क्षेत्र में स्थित प्रदीप श्रीवास्तव सर की पीएस अकादमी ने असक्षम परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए इस साल के अंत में होने वाली एमपीपीएससी मेंस की परीक्षा की तैयारी के बदले फीस नहीं लेने का फैसला किया है।

पिछले 30 सालों से प्रदेशभर के हजारों बच्चों को कई तरह की परीक्षाओं सफलता दिलाने वाले बेहद ही अनुभवी और वरिष्ठ टीचर प्रदीप सर का कहना है की पिछले तीस सालों में इंदौर ने उन्हें बहुत कुछ दिया और अब समय आ गया है की वो इंदौर शहर को कुछ दे इसलिए 2024 में जितने भी बच्चों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग प्री की परीक्षा दी उन्हें एमपीपीएससी मेंस की तैयारी बिलकुल निःशुल्क करवाएंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई भी टर्म्स और कंडीशन नहीं है।

आप भी इस तरह ले सकते है फ्री में दाखिला

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 की तैयारी अगर आपको निःशुक्ल करनी है तो आप भवरकुआं क्षेत्र में स्थित पीएस अकादमी की दफ्तार जाकर अपना नाम एमपीपीएससी मेंस की बैच में लिखवा सकते है। इसके साथ ही आप +916263265717 नंबर पर मैसेज करके प्रदीप सर के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी कर सकते है।