सीहोर। सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से किया जायगा। सीहोर वाले पंडित जी के नाम से मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव की नगरी उज्जैन में पहली बार शिव महापुराण कथा करेंगे। प्रदीप मिश्रा कल यानि मंगलवार 4 अप्रैल से उज्जैन में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा करेंगे, जो कि 10 अप्रैल तक जारी रहेगी।
उज्जैन में आयोजित होने वाली प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में 5 लाख लोगों के रोज आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है और इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति भोजन, पानी व अन्य प्रमुख व्यवस्थाएं करने में जुटी है। भारी वाहनों का डायवर्सन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। महाकाल लोक, महाकाल मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें तैनात रहेंगी।
Also Read – नहीं रहे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस थोट्टाथिल बी राधाकृष्णन, 63 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बताया जा रहा है कि, पं. प्रदीप मिश्रा की 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक उज्जैन में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा। श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंडाल में फव्वारे की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा इसके लिए 12 उपसमितियों का गठन किया गया है जो पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी।