इन्दौर के पित्रेश्वर हनुमान जैसी कई विशाल कृतियों के निर्माता प्रभात कुमार राय का निधन

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर के पित्रेश्वर हनुमान जैसी कई विशाल व अनुपम कृतियों के निर्माता श्री प्रभात कुमार राय का आज ग्वालियर में निधन हो गया। अयोध्या के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी महर्षि वाल्मीकि,जिनके नाम पर वह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, की मूर्ति भी प्रभात जी ने ही बनाई थी।यही नहीं देश के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर उनकी बनाई हुई मूर्तियां लगी हैं।