प्रभास स्टारर फिल्म सालार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पीछे छोड़ी जवान और पठान जैसी फिल्में, जानें पहले दिन की कमाई

Meghraj
Published on:

प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सालार ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में लगभग 160 करोड़ का कलेक्शन किया। करीब 90 करोड़ इंडियन बॉक्स ऑफिस से है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी ने 29.20 करोड़ से ओपनिंग करके दूसरे दिन 20.50 करोड़ की कमाई की। शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने वर्ल्ड वाइड में पहले दिन 58 करोड़ का कलेक्शन किया।

सालार को पहले दिन शानदार रिस्पान्स मिला और इसे देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है। फिल्म सालार शाहरुख खान की फिल्म पठान, जवान सबके रिकॉर्ड को तोड़कर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। यह फिल्म के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। सिर्फ कलेक्शन में ही नहीं एडवांस बुकिंग में सालार ने धमाका मचाया था।

सालार USA में इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस रिलीज हुई शाहरुख स्टारर डंकी की ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है। फिल्म ‘सालार’ का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।