शिवराज सिंह के कार्यक्रम में गमले भेजना पड़ा भारी, निगम उपायुक्त सहित तीन को किया निलंबित

Share on:

इंदौर: इंदौर के बायपास स्थित बिंजलिया रिसॉर्ट में हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में नर्सरी से गमले भेजना 2 कर्मचारियों सहित एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। क्योंकि उन्हें इस दौरान निलंबित कर दिया गया। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की थी। जिसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे। जिसमे पाया गया कि निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में करीब 150 सजावटी पौधों के गमले भेजे थे।

वहीं कांग्रेस ने निगम कर्मियों को आयोजन स्थल पर गमले ले जाते फोटो खींचकर चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। जिसके बाद इसकी जांच अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह को सौंपी थी। जिसके दौरान निगम कर्मचारी व अधिकारी की गलती पाई गई। इसके आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई की है।आपको बता दे, उद्यान विभाग के उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी व और नेहरू पार्क के दरोगा सुभाष पिता मुन्नाालाल गमला कांड में निलंबित हो गए। वहीं जोन नंबर 19 के दरोगा सौरभ शर्मा की सेवा समाप्त की गई।