अक्षय कुमार की फिल्म “Laxmmi Bomb” का पोस्टर आउट, रिलीज को लेकर घमासान बरकरार

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के चलते काफी यदा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। फैंस को इस फिल्म का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है उनका क्रेज बना हुआ है। आपको बता दे, इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। इस पोस्टर में आपको अक्षय कुमार का एक नया ही अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म के पोस्टर के साथ ही ट्विटर पर भी लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म की चर्चा खूब ज्यादा जोरो पर है।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है जल्द ही ये फिल्म रिलीज हो सकती है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के जन्मदिन पर यानी 9 सितंबर को रिलीज की जा सकती है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये फिल्म दिवाली पर रिलीज की जाएगी। लेकिन आपको बता दे, इस अभी तक इसकी कोई डेट फिक्स नहीं की गई है। क्योंकि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा या फिर थिएटर में ये अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CCBOLSEn_5K/

ख़बरों के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अक्षय नहीं चाहते है कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो। इसका मतलब है जब तक सिनेमा घर नहीं खुलते तब तक इस फिल्म की रिलीज को रोका जा सकता है। दरअसल, पहले ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण नहीं की जा सकी। फिर इसे ओटीटी प्लेटफार्म यानी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने की बात सामने आई पर नहीं किया गया। हालांकि अभी तक इसकी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है। सूत्रों की माने तो इन सब बातों के बाद इस फिल्म की डेट 13 नवंबर, 2020 की तय की गई है। वहीं फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम बाकी है, जिनमें कुछ पैचवर्क भी शामिल हैं। अभी टीम उसपर काम कर रही है।