‘Mirzapur 2’ का पोस्टर हुआ रिलीज, पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

Akanksha
Published on:

देश में इस समय वेब सीरीज का चलन जोरों से चल रहा है। जिसके चलते सबकी पसंदीदा सीरीज मिर्जापुर 1 के अब अब मिर्जापुर भी जल्द ही रिलीस होने वाली है। हालांकि अभी मिर्जापुर 2 का पोस्टर रिलीज हो चुका है। वही, मिर्जापुर 1 अगर बात की जाये, तो इस शो में गलतियां या कमियां निकलना बहुत मुश्किल है। शो के सभी किरदारों की एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलेवरी की जितनी तारीफ करे उतनी कम है।

दरअसल, जब मिर्जापुर रिलीज हुई थी, तब मेकर्स को उम्मीद नहीं थी कि, यह सीरीज इतनी ज्यादा कामयाबी हासिल करेगी। लेकिन जनता ने इसे बहुत पसंद किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई यह सीरीज काफी कामियाब है।

वही, अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 रिलीज होगी। इस सीरीज को लेकर सबसे पहले टीज़र को रिलीज करके रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी गई थी। इसके बाद अब नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। वही, हर किसी को इस सीरीज के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इतजार था। जोकि अब जल्द ही ख़तम होने वाला है।

वही, मिर्जापुर सीरीज का एक डार्क पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर पोस्टर शेयर किया और पोस्टर काफी वायरल हो गया। पोस्टर के कैप्शन में पंकज ने लिखा, यहां सब का उदेश्य एक ही है। इस पोस्टर में किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर की गाड़ी नज़र आ रही है। साथ ही एक कट्टा भी नज़र आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CFoVtcCJ_uM/?igshid=g3djgq5xhudx